" रिफिट प्लस - गर्व है हमारा "
Now Rifit Plus with New Pack
रिफिट™प्लस
रिफिट™प्लस रोपे गए धान के लिए बेहतरीन खरपतवारनाशक है जिसमें उन्नत फार्मूला और ऊँची गुणवत्ता के स्प्रेडर्स है। यह आधुनिक फार्मूला व स्प्रेडर्स रिफिट™प्लस को घास और कुछ चौड़ी पत्तीवाले खरपतवारों पर शीघ्र व लम्बा नियंत्रण रखने में मदद करता है।
रिफिट प्लस का अनूठापन - फास्ट डीएसए फॉर्मूला

रिफिट प्लस खरपतवार नाशक - गर्व है हमारा
रिफिट™ प्लस खरपतवार नाशक
तेजी से घुले
रिफिट™ प्लस पानी में तेजी से घुलता है।
खेत में खड़े पानी के स्पर्श में आते ही
स्वयं घुल जाता है। क्योंकि ये आधुनिक है।
तेजी से फैले
रिफिट™ प्लस के गुणवत्तापूर्ण स्प्रेडर्स खेत के
हर कोने में तेजी से फैल जाते है, जिससे
खरपतवार खेत में कहीं नजर नही आते और
खेत रहे सुरक्षित, मिले मन की शान्ति।
तेजी से असर करे
रिफिट™ प्लस में उच्च गुणवत्ता के
घटक है जो अपना असर तेजी से शुरू करते है
ताकि आपके खेत को जल्द खरपतवार रहित
कर सके। जिससे आपका धान पाए संपूर्ण पोषक तत्व।


अपने खरपतवार को पहचानें
खरपतवार पहचान अनुभाग पर जाकर सही चुनाव करें।