खरपतवार प्रबंधन और खरपतवार से लड़ाई भारतीय किसान के लिये बेहद चुनौती भरी हो सकती है। ख़ास तौर पर डायरेक्ट सीडेड यानि कि सीधे बोये गये चावल (DSR) फसल प्रणाली में खरपतवार का प्रबंधन बेहद मुश्किल हो सकता है। कई वर्षों से, भारतीय किसान किसी भरोसेमंद, दमदार आविष्कार की तलाश में हैं, जो स्वस्थ उपज और पैदावार सुनिश्चित कर सके।

सिन्जेंटा, किसानों के बीच एक जाना-माना और भरोसेमंद ब्रांड, कृषि क्षेत्र में नये आविष्कारों की पेशकश के लिये प्रतिबद्ध है।

farmer with bottle

पेश है

बेलोरिक इस समस्या का गहराई से समाधान करता है और खरपतवार के उगने के तुरंत बाद उन्हें नष्ट करता है। इससे फसल को अच्छी शुरुआत मिलती है और सफलता की नींव तैयार होती है।

कार्यपद्धति

बेलोरिक की एक कार्यपद्धति ऑक्सिन्स की नकल करती है, जबकि दूसरी फैटी एसिड्स के जैव-संश्लेषण को रोकती है। बेलोरिक की शक्तिशाली दोहरी कार्यपद्धति विकसित खरपतवार को मारती है और साथ ही मिट्टी में और खरपतवार पनपने नहीं देती।
budget (1)

खरपतवार प्रबंधन लागत कैलकुलेटर

चावल के खरपतवार प्रबंधन में अपनी शाकनाशी लागत को जानें और सही निर्णय लें।

बेलोरिक कैसे काम करता है?

बेलोरिक लंबी अवधि की सुरक्षा देता है, और सेफनर चावल की बढ़ती फसल को सुरक्षित रखता है। बेलोरिक की दोहरी कार्यपद्धति और बहुआयामी नियंत्रण अंकुरण से लेकर कटाई तक पूरे विकास चक्र में फसल को सुरक्षित रखता है। इस प्रॉडक्ट का अत्याधुनिक फॉर्मुला इसे किसानों द्वारा इस्तेमाल के लिये आसान बनाता है, जिससे खरपतवार पर तेज़ नियंत्रण मिलता है।
बैलोरिक जाइलम और फ्लोएम से पत्तियों में तेजी से अवशोषित हो जाता है, साथ ही अंकुरित खरपतवारों द्वारा भी अवशोषित हो जाता है
इसकी एक क्रिया ऑक्सिन की नकल करती है और साथ ही दूसरी अंकुरित खरपतवारों में फैटी एसिड के जैवसंश्लेषण को रोकती है
बैलोरिक्स की शक्तिशाली दोहरी क्रियाशीलता से उगे हुए खरपतवार नष्ट हो जाते हैं और साथ ही मिट्टी में खरपतवारों को और अधिक बढ़ने से रोक दिया जाता है
बैलोरिक लंबे समय तक सुरक्षा देता है और सफ़नर चावल की फसल को बढ़ने के दौरान सुरक्षित रखता है

विशेषताएँ और लाभ

बैलोरिक किसानों के लिए खरपतवार प्रबंधन में क्रांतिकारी बदलाव लाता है, यह सुनिश्चित करता है कि फसल का स्वास्थ्य अच्छा रहे और नवीन प्रौद्योगिकी तथा अद्वितीय प्रभावशीलता के माध्यम से उपज अधिकतम हो। बैलोरिक की शक्ति का अनुभव करें

उगने के बाद का प्रारंभिक तृणनाशक

खरपतवार पर शुरुआती और शक्तिशाली नियंत्रण फसल की मज़बूत पकड़ सुनिश्चित करता है।

ज़िद्दी खरपतवार पर नियंत्रण के साथ बहुआयामी

खरपतवार पर व्यापक नियंत्रण ज़िद्दी खरपतवार से छुटकारा दिलाता है।

दोहरी कार्यपद्धति

उगी हुई खरपतवार को नियंत्रित करने के साथ-साथ और खरपतवार उगने से रोकता है।

बेहतर सेफनर

पूरी तरह सुरक्षित है और फसल के विकास चक्र में उसे सुरक्षा देता है।

छिड़काव के दिशानिर्देश

लक्ष्य फसल

चावल (गीला DSR)

खुराक

800 मिली/एकड़

छिड़काव का समय

बुवाई के 5-10 दिन बाद, घास वाली खरपतवार के 1-2.5 पत्तियों के चरण में

पानी की मात्रा

120 लीटर/एकड़

निम्नलिखित खरपतवारों पर नियंत्रण

पेश है बेलोरिक
कार्यपद्धति

अलग-अलग स्थितियों में परिणाम

बेलोरिक का प्रभाव छिड़काव के 42 दिन बाद

अनुपचारित

बैलोरिक® @ 800 मिली/एकड़

किसान अभ्यास

निम्नलिखित चीज़ें याद रखें
1
सही छिड़काव:
छिड़काव खेत की नम स्थितियों में किया जाना चाहिये। छिड़काव के 1-2 दिन बाद उपचारित खेत में दुबारा पानी भरें।
2
पानी का सही प्रबंधन
बेहतर प्रभाव के लिये लगभग 5 सेमी तक लगातार पानी भरते रहें। पानी निकालें नहीं और खेत में पानी भरने में देर न करें।
3
रोपाई का तरीका
सिर्फ गीली DSR पद्धति में इस्तेमाल करें।
4
छिड़काव की तकनीक
फ्लैट फैन या फ्लड जेट नॉज़ल से फोलियर (पर्णीय) छिड़काव।
5
दुबारा प्रवेश की अवधि
छिड़काव के बाद 24 घंटों तक उपचारित क्षेत्र में दुबारा प्रवेश न करें।

हमसे संपर्क करें

Address

Syngenta India LimitedSr No. 110/11/3, Amar Paradigm, Baner Road, near Sadanand Hotel, Pune, Maharashtra 411045

© Copyright Syngenta India Limited. All rights reserved.

COMING SOON