आपके गेहूँ के फसल पर खतरा बढ़ता जा रहा है
मंडूसी, आपकी गेहूँ की फसल के लिये एक बड़ा खतरा है जो की फसल की शुरुवाती विकास अवस्था और पैदावार को कम कर देता है।
900 मि.ली./हेक्टर, 300 लीटर पानी / हेक्टर के साथ।
3-5 पत्तियों की अवस्था में (बुवाई के 30-35 दिन बाद)
ट्रैक्टर माउंटेड / नैपसैक स्प्रेयर - फ्लैट फान / फ्लड जेट नोजल के साथ
सिफारिश शुदा मात्रा: 900 मि.ली./ हेक्टर 300 लीटर पानी / हेक्टर के साथ।
3-5 पत्तियों की अवस्था में (बुवाई के 30-35 दिन बाद)।
ऐक्सियल का इस्तेमाल पानी की सही मात्रा के साथ ट्रैक्टर माउंटेड / नैपसैक स्प्रेयर – फ्लैट
फान / फ्लड जेट नोजल के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐक्सियल का छिड़काव खरपतवार के प्रकोप की गंभीरता (मंडूसी की सहनशीलता के स्तर)
के आधार पर एक या दो बार करने का सुझाव दिया जाता है।
ऐक्सियल का इस्तेमाल सभी मौसमों में किया जा सकता है और असरदार भी है।
ऐक्सियल का सुझाव मंडूसी पर नियंत्रण के लिये दिया जाता है (मंडूसी / गुल्ली डंडा
/ गेहूँ का मामा) – जो गेहूँ की फसल का मुख्य खरपतवार है।
भारत में, ऐक्सियल का सुझाव सिर्फ गेहूँ की फसल में मंडूसी के लिये सिफारिश है।
अड़ियल मंडूसी की क्षेत्र में ऐक्सियल / ऐड्रिनो का सुझाव दिया जाता है।
क्या अभी भी आप खरपतवार के प्रकारों को लेकर दुविधा में हैं? वे कैसे दिखते हैं और उनकी पहचान कैसे की जाती है? खरपतवार पहचान के सेक्शन में जाकर सही फैसला लें।
© Copyright Syngenta India Limited. All rights reserved.